सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन उत्तराखंड का हुआ पहला अधिवेशन, किया गया नव कार्यकारिणी का गठन

आज जिला पंचायत सभागार देहरादून में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन उत्तराखंड का पहला अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास, रायपुर विधायक खजान दास एवं उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
अधिवेशन में अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की उपस्थिति में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन उत्तराखंड की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें मीनाक्षी उपाध्याय को सहायक् समाज् कल्यान् अधिकारी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष, गणेश सिंह मेहर को महामंत्री, नम्रता गौड़ को उपाध्यक्ष एवं किशन चौहान को संरक्षक, निर्वाचित किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा सहायक समाज कल्याण अधिकारी संगठन उत्तराखंड को मान्यता प्रदान की गई।
उक्त परिषद एवं संगठन द्वारा समाज कल्याण विभाग की समस्याओं एवं विभागीय पुनर्गठन की मांग को समाज कल्याण मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समाज कल्याण मंत्री द्वारा विभागीय समस्याओं को लेकर आश्वासन दिया गया एवं निम्न घोषणाएं की गई।

electronics
  1. प्रत्येक सहायक समाज कल्याण अधिकारी को लैपटॉप दिया जाएगा एवं प्रत्येक विकासखंड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के अधीनस्थ एक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी व्यवस्था प्रदान की जायेगी।
  2. विकासखंड में ढांचे का पुनर्गठन करते हुए समाज कल्याण विभाग को पृथक शाखा के रूप में संचालित किया जाएगा।
  3. अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पदों में वृद्धि की जाएगी
  4. वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा
  5. विकासखंड में जनता की समस्या सुनवाई एवं समाधान हेतु एक कक्ष निर्मित किया जाएगा
  6. विभागीय समस्याओं के समाधान हेतु प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी। 7 रिक्त सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के पदों को जल्द भर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:  श्री बदरीनाथ धाम की आरती सीडी का यू ट्यूब पर हुआ विमोचन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *