उत्तराखंड के दिग्गज नेता और फील्ड मार्शल के नाम से मशहूर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट जी का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में देहरादून स्थित श्री इंद्रेश अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
आज ही अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर उनके हरिद्वार स्थित घर भेजा गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

लंबी बीमारी से जूझ रहे थे दिवाकर भट्ट

सूत्रों के अनुसार, दिवाकर भट्ट जी पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उपचार के दौरान कई बार उनकी हालत में सुधार भी हुआ, लेकिन अंततः आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
उनके निधन की खबर से उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) और पूरे प्रदेश में गहरा शोक छा गया है।

यूकेडी के अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा:
“अभी-अभी मेरे परम मित्र और सुख-दुख के साथी, पूर्व कैबिनेट मंत्री फील्ड मार्शल आदरणीय दिवाकर भट्ट जी के लंबी बीमारी के बाद निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
हमारा 45 वर्षों का साथ रहा है। आज मैंने अपना घनिष्ठ मित्र और बड़ा भाई खो दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया है।”
कुकरेती ने लिखा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में दिवाकर भट्ट जी की भूमिका अग्रणी रही है और उनकी यह कमी अपूर्णीय क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से दिवाकर भट्ट जी की आत्मा की शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।