वायरल वीडियो देखें:भाजपा का विडियो वायरल “हरीश रावत से मुझे बचाओ

भाजपा का विडियो वायरल “हरीश रावत से मुझे बचाओ।

electronics

 

हरीश रावत से मुझे बचाओ लिखा गाय पर पोस्टर लगा BJP दिग्गजों का वीडियो वायरल, पूर्व कैबिनेट मंत्री भी वायरल वीडियो में शामिल”

इस समय लक्सर में BJP दिग्गजों का चर्चित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ख़ुद राज्य के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता वरिष्ठ BJP नेता राजेश रस्तोगी के अलावा BJP के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल आदि शामिल नजर आ रहे हैं जो वायरल वीडियो में एक गाय पर पोस्टर लगाकर संबोधित कर रहे हैं कि हरीश रावत से मुझे बचाओ “BJP नेताओं के मुताबिक गाय BJP वालों को पुकारकर हरीश रावत से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि अन्यथा हरीश रावत मेरा नरसंहार कर देगा।

ये भी पढ़ें:  Big breaking: महेंद्र भट्ट का निर्विरोध भाजपा का अध्यक्ष बनना लगभग तय