उत्तराखंड में अभी मानसून की बारिश शुरू नहीं हुई, लेकिन प्री मानसून पहाड़ों में जमकर बरस रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार तक जारी रही जिससे पहाड़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन और पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। लामबगड़ और गोविंदघाट के बीच और विष्णुप्रयाग बलदौड़ा पुल के बीच पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से यातायात बाधित हो गया। जिससे यहां बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ में रोकना पड़ा। वहीं मार्ग खुलने पर यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है।

बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

मौसम बदलने के साथ बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही है। नर नारायण और नीलकंठ पर्वत की चोटियों पर रविवार से बर्फबारी हो रही है, जिससे बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर हेमकुंड साहिब में भी लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है। हेमकुंड साहिब में रविवार और शनिवार को एक से दो इंच तक बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। हेमकुंड साहिब में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है। वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वार में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है।

आज भी बरस सकते हैं बदरा
इस बीच मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.