organic ad

बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ये क्या बोल गए सीएम धामी को ,हर कोई बजाने लगा ताली: देखें पूरी वीडियो

 

आज बीजेपी कार्यसमिति में तमाम नेताओं ने खुलकर अपनी बात कही कुछ ने संगठन को मजबूत करने की बात कही तो कुछ ने सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रण लेने की बात कही लेकिन सबसे गजब तो पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कही उन्होंने ना केवल सीएम धामी को लेकर बड़ी बात कही और साफ कहा की वो अगले 15 साल सीएम रहें वही खुद को पहले सीएम पद से और बाद में सांसद का टिकट भी नहीं दिया गया जिसकी टीस उनके आज के भाषण में साफ दिखाई दी तीरथ बोले की कार्यकर्ता ही सबसे ऊपर रहना चाहिए उन्होंने ये भी कहा की मै कुर्सी से उतरा तो धामी बैठे लेकिन मैंरी आदत पीछे पड़ने की नहीं हैं

electronics