June 2, 2023


उत्तराखंड: तमंचे और चाकू के दम पर दिनदहाड़े बैंक में डकैती

शेयर करें



खटीमा की झनकट बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में दिन दहाड़े लाखो की लूट,मचा हड़कंप

खटीमा-उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के झनकट में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है।लूट की सूचना पर खटीमा कोतवाली से पुलिस अधिकारी फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंच चुके है। वही बैंक से लाखो की लूट की वारदात की सूचना पर जिले से एसपी क्राइम व एसडीएम खटीमा भी मौके पर पहुंचे हुए है। खटीमा के झनकट बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में दो लुटेरों ने तमंचे व चाकू की नोक पर बैंक के चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग ₹483010 की लूट को अंजाम दिया है। वही लुटेरे बैंक लूट की घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो चुके हैं। लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के द्वारा बैंक कर्मचारियों से लूट की वारदात के बारे में आवश्यक पूछताछ की जा रही है साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। ताकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का कोई सुराग लग सके। फिलहाल दिनदहाड़े हुई बैंक में लूट की वारदात से पुलिस प्रशासन जा सकते में हैं। वही बैंक कर्मचारी भी इस वारदात के बाद भयभीत हैं।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X