June 6, 2023


बडी खबर-दिल्ली में आलाकमान के साथ सीएम धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की सरकार के गठन को लेकर बैठक जारी-सीएम का नाम लगभग तय-सूत्र

शेयर करें

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर दिल्ली में चल रही बीजेपी आलाकमान के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के साथ बैठक बैठक में प्रदेश में सरकार गठन को लेकर निर्देश दिए गए

माना जा रहा है संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ चल रही बैठक में पार्टी आलाकमान द्वारा देर रात हुई बैठक हमें हुए फैसले के बारे में भी बताया गया वही माना जा रहा हैं कि बैठक में दोनों नेताओं को यह बता दिया गया है कि किस को मुख्यमंत्री बनाया जाना है निर्देश दे दिए गए हैं किस को अभी गुप्त रखा जाए औपचारिक घोषणा विधानमंडल दल की बैठक में की जाएगी



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X