June 5, 2023


जागते रहो -यहां कांग्रेस के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर कर रहे ईवीएम की चौकीदारी – वीडियो हो रहा वायरल

शेयर करें


हल्द्वानी
हल्द्वानी – हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में ठीक स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना ये तंबू कस दिया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यह पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा ईवीएम मशीनों को बदल सकती है और भाजपा की यह मंशा पूर्ण न हो इसके लिए उन्होंने एहतियातन शनिवार शाम से अपने कार्यकर्ताओं को 24X7 के लिए यहां नियुक्त कर दिया है। बारी-बारी से दो कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के पास ही निगरानी को बैठे हैं और हर हलचल पर नजर रख रहे हैं। साथ ही यह कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के अंदर रखी ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज भी समय-समय पर देखकर आ रहें हैं और तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी हाल लेते नजर आ रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस के ये कार्यकर्ता 10 मार्च तक यहीं रहकर ईवीएम की रखवाली करेंगे।वहीं पुलिस अधिकारियों कहना है कि एबीएम मशीन पुलिस की निगरानी में है पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में और सीसीटीवी की निगरानी में ,ईवीएम मशीन ऊपर ध्यान रखा जा रहा है

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X