दुखद- उत्तराखंड ने खोया अपना एक और जवान देश के लिए हुआ शहीद

0
शेयर करें

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-?????????????? बिग ब्रेकिंग- डॉ. हरक सिंह रावत ने मौका पर मार दिया चौका- पीएम से कोटद्वार के लिए मांगी ये बड़ी सौगात



देश में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार आतंकवादी संगठन सेना को निशाना बना रहे हैं और इन आतंकवादियों के हमले में कई मांगों के सिंदूर मिट रहा हैं कहीं बहनों की कलाई को सुनी हो रही है और कहीं मां की गोद सूनी हो रही है। वही कुछ देखने को मिला इस घटना में जहां अत्यंत जोश में होश खो दिया और सब कुछ गड़बड़ हो गया और जो सफल हो तो केंद्र से लेकर राज्य सरकार ताले पीटना शुरु कर देती हैं लेकिन इस बार जोश में गड़बड़ी हो गई और आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन में हमारे 13 ग्रामीण में सुरक्षा बलों की जान चली गई। इस घटना में सैन्य धाम के जवान की मौत हुई यह जवान उत्तराखंड का निवासी था सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर गहरा दुख जता रहे हैं लेकिन नागालैंड में जो घटना हुई अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और दिल दहलाने वाली घटना है साथी हमारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक है। नागालैंड में सुरक्षा बलों की एक आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन में गलत पहचान के चलते कई स्थानीय लोग मार दी गई पुलिस सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या करीब एक दर्जन से अधिक भी हो सकती है।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -‘ शिक्षाविद स्वर्गीय दर्शन सिंह रावत को विकासखंड जखोली के सभागार में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें-????????????

गजब-यहां चोरों ने दिखाई चोरी करने में ऐसी ऊर्जा- चलते ट्रांसफर से गायब कर दिए चोरों ने पेच -पुर्जा


वहीं, सुरक्षा बल का एक जवान की भी मौत हो गई। घटना म्यांमार की सीमा से लगे नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव की है।
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Neiphiu Rio) ने शांति की अपील करते हुए रविवार सुबह ट्वीट किया कि राज्य के मोन जिले के ओटिंग गांव में ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ की वजह से ‘नागरिकों की हत्या’ हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च स्तरीय विशेष जांच दल इसकी जांच करेगा।सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने तिरु-ओटिंग सड़क पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन गलती से ग्रामीणों को उग्रवादी समझ लिया। हमले में ग्रामीणों के मारे जाने पर स्थानीय लोग गुस्साई भीड़ में तब्दील हो गए और सुरक्षा बलों को घेर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को ‘आत्मरक्षा’ में भीड़ पर गोलियां चलानी पड़ीं और कई ग्रामीणों को गोलियां लगी। सुरक्षा बलों के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-?????????? आयकर विभाग मना रहा आजादी का अमृत महोत्सव 8 दिसम्बर को किया जाएगा साइक्लोथान का आयोजन विभाग जोर-शोर से जुटा है तैयारी में- 7 तारीख तक भर सकते हैं प्रवेश पत्र इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
 

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-मोन के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच करेगी और देश के कानून के मुताबिक न्याय मिलेगा। सभी वर्गों से शांति की अपील।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘नगालैंड के ओटिंग, मोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी, ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय मिल सकेशहीद जवान उत्तराखंड निवासी

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- ??????????दुखद खबर-चलती ट्रेन के पास उत्तराखंड के दो युवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, दर्दनाक मौत

 
इस घटना में लोगों के हमले में उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल टिहरी गढ़वाल के नौली गांव के रहने वाले थे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि -मां भारती की रक्षा की खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) की शहादत को मेरा सलाम। आपके साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X