June 5, 2023


पौड़ी में चर्चित स्कूल में चल रहे अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट,पौड़ी



पौड़ी में जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने शहर के एक चर्चित निजी स्कूल में हो रहे अवैध निर्माण पर अपना शिकंजा कसा है यहां सैन्ट थॉमस स्कूल प्रबंधन की ओर से किये जा रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा डाला है और अब स्कूल पर जुर्माना लगाया जा रहा है दरअसल जिला विकास प्राधिकरण को निजी स्कूल में हो रहे अवैध निर्माण की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर जांच की गई तो ज्ञात हुवा की स्कूल प्रबंधन ने जिला विकास प्राधिकरण से भवन मानचित्र को पास करवाये बगैर ही अवैध निर्माण कार्य स्कूल के पास शुरू करवा डाला वहीं निर्माण कार्य के दौरान ही कई फलदार वृक्षो पर भी बिना कोई अनुमति लिए बगैर ही आरी तक फलदार पेड़ो पर चलवा दी जिस पर अब कहीं जाकर जिला विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण कार्य होने की भनक लग पाई मौके पर पहुंची टीम ने बताया की बिना नक्सा पास करवाये ही स्कूल प्रबंधन रेजिडेंस हाउस का निर्माण करवा रहा था जिसे सचिव जिला विकास प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी के निर्देशों पर रुकवा दिया गया है और अब स्कूल पर अवैध निर्माण किये जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
बाईट 1-सत्येंद्र रावत(जे ई, जिला विकास प्राधिकरण पौड़ी)
बाईट 2-ईला गिरी(सचिव जिला विकास प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी पौड़ी)

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X