June 7, 2023


खुशखबरी- उत्तराखंड में इस विभाग में निकली 824 पदों पर भर्ती

शेयर करें

देहरादून। उत्त्तराखण्ड सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों हेतु विज्ञप्ति निकाली है। चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए।

 
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों हेतु विज्ञप्ति। स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) परीक्षा- 2022

 

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या उ०चि०से०च०बो०/परी० (स्वा०कार्य०)/12/ 2021-22/130, दिनांक 15 मार्च, 2022 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 824 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।


रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर 24 मार्च, 2022 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 13 अप्रैल, 2022 (सांय 05.00 बजे तक) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X