June 7, 2023


चीला रेंज की शक्ति नहर में डूबने वाले पर्यटक का वीडियो वायरल

शेयर करें

खबर दिल्ली के उन 2 पर्यटकों की जो बीती 7 मार्च की शाम को चीला रेंज की शक्ति नहर में बहकर लापता हो गए थे बता दें कि नहर में बहने वाले एक पर्यटक की वीडियो वायरल हुई है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पर्यटक मौज मस्ती कर रहे हैं इस दौरान एक पर्यटक चीला शक्ति नहर में गंगा को छूने के लिए नीचे उतर जाता है जैसे ही पर्यटक गंगा को छूता है वैसे ही उसका पैर फिसलता है और वह गंगा में बहने लगता है बताया जा रहा है कि बहने वाले पर्यटक के एक साथी ने ही इस वीडियो को शूट किया है हालांकि इस वायरल वीडियो के बारे में अभी यह नहीं पता चला है कि नहर में बहने वाले पर्यटकों में शामिल पंकज और प्रमोद में से यह किसकी वीडियो है .

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X