June 7, 2023


गंगोत्री में विजय की ओर विजयपाल सजवाण

शेयर करें

आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र विकासखंड-डुंडा अन्तर्गत ग्राम कुंसी, डुंडा गांव से दर्जनों लोगों ने भाजपा, बसपा व अन्य दलों का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व पूर्व विधायक के नेतृत्व के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान भटवाड़ी प्रखंड के ग्राम #सुनगर निवासी पूर्व सैनिक रवि प्रकाश रावत जी (गुड्डू) को पूर्व विधायक सजवाण जी ने “मेरा जवान मेरा अभिमान” अभियान के अंतर्गत सम्मानित कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।



सदस्यता गृहण करने वालों में ग्राम #कुंसी से बदामू लाल, नागेंद्र लाल, गोविंद राणा, सुनील नेगी, युद्धवीर सिंह नेगी, मनोज लाल, मनमोहन लाल, अजय कुमार, बृजेश कोहली, सुमन कुमार आदि सम्मिलित हुए।
वहीं #डुंडा गांव से राकेश लाल जिला कोषाध्यक्ष BSP, रवि गुसाईं व सोहन लाल सम्मिलित हुए।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X