पौधा उपहार में देकर वृक्षमित्र डॉ सोनी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

शेयर करें


देहरादून: विगत 30 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहत पौधारोपण तथा जल, जंगल, जीवन बचाने, जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने व पानी के जलस्रोतों को बचाने के क्षेत्र में कार्य कर रहे “वृक्षमित्र” के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने विश्व पर्यावरण दिवस को पौधा उपहार में देकर मनाया, डॉ सोनी व मदनमोहन सेमवाल ने राजपुर स्थित प्रमुख वन संरक्षक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वनमंत्री सुबोध उनियाल व प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक को देववृक्ष तुलसी का पौधा उपहार में देकर विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी और प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए कपड़े के झोले का प्रयोग करने तथा उपहार में पौधे देने की अपील की।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X