June 7, 2023


बड़ी खबर-शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनाया सनातन धर्म-ये रखा अपना नाम- देखें वीडियो क्या कहा रिजवी ने

शेयर करें


–इस्लाम छोड़कर बने हिंदू, नाम रखा हरवीर नारायण सिंह त्यागी
गाजियाबाद। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इस्लाम को अलविदा कहकर हिंदू बने वसीम रिजवी ने अब अपना नाम हरवीर नारायण सिंह त्यागी रख लिया है। इस मौके पर वसीम रिजवी ने कहा है कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है। हर शुक्रवार को हमारे सिर के ऊपर इनाम को बढ़ा दिया जाता है, ऐसे हालातों के बीच मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके के डासना में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर पहुंचे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस्लाम को अलविदा कहते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महंत नरसिंह आनंद गिरि ने वसीम रिजवी का डासना मंदिर परिसर में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच संस्कार कराया। बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के बाद वसीम रिजवी त्यागी समाज से जुड़ गए हैं और उनका नाम वसीम रिजवी से हरवीर नारायण सिंह त्यागी रखा गया है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X