organic ad

देखें वीडियो:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पांडव लीला के दौरान हुआ देवीय चमत्कार नाग देवता हुए प्रकट पश्वा ने गले में लटकाकर भक्तों को दिया आशीर्वाद:पूरे उत्तराखंड में बना चर्चा का विषय

देखें वीडियो:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पांडव लीला के दौरान हुआ देवीय चमत्कार नाग देवता हुए प्रकट पश्वा ने गले में लटकाकर भक्तों को दिया आशीर्वाद:पूरे उत्तराखंड में बना चर्चा का विषय

electronics

महावीर सिंह राणा: उत्तरकाशी 

उत्तरकाशी: उत्तराखंड देवभूमि है यहां कण कण में देवी देवताओं का वास है और उत्तराखंड की देवभूमि में सबका अटूट श्रद्धा और विश्वास है यहां देवी देवताओं का समय पर चमत्कार और देवीय शक्ति देखनें को मिलती है ऐसा कुछ चमत्कार हुआ सीमांत जनपद उत्तरकाशी के सरनोल गांव में जहां पांडव लीला में अचानक प्रकट हुए नागराज पश्वा ने गले में डालकर भक्तों को दिया आर्शीवाद नागराज के आर्शीवाद लेने के लिए भक्तों में दिखा उत्साह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय जनपद उत्तरकाशी के सरनोल गांव की घटना जहां गांव में चल रही पांडव लीला के बीच थात से निकला जहरीला सांप देवता के पश्वा ने सांप को गले में डालकर घंटों तक किया नाच आर्शीवाद देने के बाद सांप को दूध पिला कर जंगल में छोड़ा