किसकी नजर लगी मेरे उत्तराखंड को फिर दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत तीन गंभीर,6 लोगों को लगी हल्की चोटें: कमजोर दिल वाला वीडियो ना देखें

 

 

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी 

electronics

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बागवान क्षेत्र में दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत से 9 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई, ये हादसा इतना भीषण था की मैक्स वाहन और बुलेरो वाहन के आपस में टकराने से परखंचे उड़ गए, दोनो वाहन में कुल 19 लोग सवार थे जिनमे 3 गंभीर और 6 मामूली घायल हैं,।

सभी घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है हादसा आज दोपहर को हुआ जब श्रीनगर से ऋषिकेश जा रहा वाहन ऋषिकेश से श्रीनगर आ रहे वाहन से टकरा गया मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा है एक वाहन चारधाम यात्री दर्शन कर वापस लौट रहे थे जबकि दूसरे वाहन में डंडी कंडी वाले मजदूर मौजूद थे, इस हादसे में राजस्थान के एक यात्री की मौत हुई है।