June 3, 2023


कुसुम का दिल विशाल के लिए बना दिवाना-नोट पर लिखा लड़की ने  विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना I Love You, तुम्हारी कुसुम

शेयर करें



सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखे हुए 10 रुपए के नोट ने एक समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. दस रुपए (Rs. 10 Note) के नोट पर लिखे इस संदेश के बाद तो सोनम गुप्ता बेवफा है पर मीम्स की भरमार सी लग गई थी. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 10 रुपए का ऐसा नोट वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए खास संदेश लिखा है. वायरल 10 रुपए के नोट लड़की ने अपने दिल की बात लिखी है। लड़की ने लिखा, ‘  विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना I Love You, तुम्हारी कुसुम’। अब ये तस्वीर वायरल हो गई है और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग मजेदार कमेंट करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘  26 अप्रैल से पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचाना है’। दो प्यार करने वालों को हर हाल में मिलाना है। किसी कहना है कि कहीं ऐसा ना हो 26 अप्रैल को 10 विशाल कुसुम को भगाने के लिए पहुंच जाएं। तो  वही एक यूजर ने लिख है कि पता करो शादी कहां है बहुत दिन से शादी में जाना नही हुआ, वही एक यूजर लिखता है सोनम गुफ्ता के बाद अब विशाल बेवफा है.

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X