हाय गर्मी! आने वाले दिनों में मिलेगी राहत, या पर जायेगा 40 पर, पढ़ें क्या कहते हैं मौसम के जानकार

उत्तराखंड के मैदानी इलाके तपती गर्मी से बेहाल हैं। रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार आदि मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।

electronics

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों में फिलहाल तपती गर्मी से कुछ राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक मैदानों में मौसम शुष्क रहेगा। लू एवं हीटवेव जैसी स्थिति में थोड़ी राहत की उम्मीद है।

बता दें कि देहरादून और मसूरी समेत आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल किया। जबकि, शाम के समय कुछ क्षेत्रों में बारिश ने गर्मी से राहत दी।
सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।