उत्तरकाशी में आग से पुरी तरह क्षतिग्रस्त मकान |
उत्तरकाशी- विकासखंड मोरी के मसरी गांव में दिनांक 10 अप्रैल को दिन में आग लगी है जिसमे 28 मकानों की पूर्ण क्षति हुई है और 8 मकान आंशिक रूप से छति हुई है इस भीषण अग्निकांड में 6 गाय और दो बछड़ो की मौत हुई है,
देखिए धू-धू जलकर राख हुए मकान
कृपाल सिंह राणा, सामाजिक कार्यकर्ताआग लगने का अभी तक कोई कारण पता नही लग पाया है,,,,स्थानीय प्रशासन मोके के लिए कल ही रवाना हो गए थे,राहत कोष से जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा टेंट,कम्बल,राशन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है,
मेरा उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि इस दुःख की घड़ी में सरकार इन लोगो के साथ खड़ी हो और उचित मुआवजा देने की घोषणा करे,,