रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान-जिससे चीन हुआ परेशान परेशान। रक्षा मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2020 के बाद आयात प्रतिबंध(एम्बार्गो) वाले 101 रक्षा हथियारों/प्लेटफार्मों की सूची -देखें पूरी सूची

0
शेयर करें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा ऐलान-जिससे चीन परेशान

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आज जानकारी दी गयी कि सेना का बजट बढ़ाया गया है, सेना के आधुनिकीकरण के लिए भारत के अंदर ही रक्षा उपकरणों की खरीद की और बढ़ेगा। 101 वस्तुओं पर फौज को आज़ादी बनाने की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि रक्षा बजट के अलावा 52000 करोड़ रुपये घरेलू खरीद के लिये रखे गए है,

मेक इन इंडिया पर जोर। इस ऐलान के बाद फौज को आपात स्तिथि पर रक्षा उपकरण खरीदने के लिये समय नही लगेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X