हमारी खबर का हुआ असर प्रशासन अब राशन पहुंचायेगा घर-घर -देखें पूरी खबर
- रैबार पहाड़ का पोर्टल ने प्रमुखता से प्रसारित की थी खबर
- प्रसाशन ने लिया खबर का संज्ञान
- अब घर -घर जाकर मिलेगा राशन
कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)
पौड़ी-लॉक डाउन के बाद जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से सभी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है शुरुआती दौर में भंडारे की मदद से भोजन मुहैया करवाया जा रहा था लेकिन कुछ समय बाद प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से इन सभी जरूरतमंद लोगों को घर-घर तक राशन पहुंचाया जा रहा था वहीं अब दूसरे चरण में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत कर ली है जिसमें की सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए इन सभी लोगों की सूची तैयार कर ली गई है।
![]() ![]() |
रैबार पहाड़ का पोर्टल में प्रसारित खबर |
वहीं उपजिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों की सूची उन्हें प्राप्त हो गई है और इन सभी लोगों को भोजन सामग्री देने का दूसरा चरण शुरू हो गया है इन सभी जरूरतमंद लोगों को नियम अनुसार भोजन सामग्री मुहैया कराई जाएगी जिसके लिए उन्होंने टीमों का गठन भी कर लिया गया है।
(अंशुल कुमार, एसडीएम, पौड़ी)
इन टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भोजन सामग्री मुहैया कराएं ताकि जिस उद्देश्य से लोग डाउन किया गया है उसका भी अच्छे से पालन हो सके जिला प्रशासन का उद्देश्य है लॉक डाउन का पालन करते हुए जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है उसे भोजन मुहैया करवाया जाएगा।