23 को आये 20कोरोना के नये मामले आंकड़ा हुआ-173 -देखिए किस जिले में कितने मामले आये हैं सामने
प्रदेश भर में आज कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं जिससे प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 173 हो गयी है।
साथ ही आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में आज तीन और कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं। जिससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस के आंकड़ों की संख्या 10 हो गयी है। उनमें से एक भटवाड़ी प्रखंड,एक चिन्यालीसौड़ प्रखंड व एक डुंडा प्रखंड से हैं। इन तीन पॉजिटिव में एक गोआ,एक मुम्बई व एक गौतमबुद्ध नगर दिल्ली से आये प्रवासी हैं।