June 7, 2023


रास्ते में चलते समय बजी फोन की घंटी: फोन पर बात करते-करते गड्ढे में गिर गई अंटी- देखें वीडियो

शेयर करें

बिहार की राजधानी पटना से चौकाने वाली तस्वीर सामने आई। खुले मैनहोल में एक महिला गिरी। मैनहोल करीब 7-8 फीट की गहरा था। जैसा आप यहां दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि महिला ई रिक्शा के पीछे चल रही है और जैसे ही महिला आगे बढ़ती है तो मैनहोल में जा गिरती है। लोगों का कहना है पटना में कई जगहों पर खुले मैनहोल है जिसके चलते ऐसी घटनाएं रोज हो रही है। नाले का चेंबर खुले रहने के करना एक महिला उस में जा गिरी नाले की गहराई 7 से 8 फीट तकरीबन हैं , स्थानीय लोगों के रहते उनका बाहर निकला गयाl

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X