सुबह सुबह उत्तराखंड में पलटी सवारियों से भरी बस 7 घायल वीडियो आया सामने

उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के सुनकुड़ी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोग सामान्य घायल,

electronics

जखोल से से देहरादून जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस संख्या UK 07 PA 4177 आज सुबह सुनकुंडी गांव के पास सड़क से बाहर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार इस बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 7 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं अन्य लोग सुरक्षित हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है। मोरी से घटना स्थल के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है।

ये भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन