July 27, 2024

सहस्त्रताल गया था 22 ट्रैकरों का ग्रुप, 8 की मौत, 8 की तलाश जारी, 6 को किया S D R F ने किया रेस्क्यू

शेयर करें

सहस्त्रताल गया था 22 ट्रैकरों का ग्रुप, 8 की मौत, 8 की तलाश जारी, 6 को किया S D R F ने किया रेस्क्यू

electronics

 

कुछ दिन पूर्व 29 मई को मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रेक पर हिमालयन व्यू ट्रेकिंग एजेंसी, मनेरी के द्वारा एक 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल भेजा गया था जिसमें 18 लोग कर्नाटक, एक महाराष्ट्र और तीन लोकल गाइड शामिल थे। इन्हें 29 मई को सहस्त्रताल के ट्रेकिंग अभियान पर रवाना किया गया था और इन्हें 7 जून को वापस लौटना था। लेकिन मंगलवार 04 जून को अंतिम शिविर से सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम ख़राब हो गया जिस कारण ये लोग रास्ता भटक गए। सम्बंधित ट्रैकिंग एजेंसी ने इनकी खोजबीन शुरू की तो इन्हें चार लोगों के मृत्यु होने की खबर मिली और अन्य 13 लोगों के फंसे होने की घटना को इन्होने SDRF को अवगत कराया। जिसके बाद वायुसेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और अभी तक कुल 8 लोगों के मौत की खबर मिली है जबकि 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है। वायुसेना की हेली सर्च एवं रेस्क्यू टीम सर्च अभियान में लगी हुई है।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X