June 5, 2023


आखिर क्यों पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपर शिक्षा निदेशक को जारी किया चेतावनी भरा लेटर

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी



पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल को सख्त लहजे में चेतावनी जारी की है उन्होंने कहा है यदि अधिकारी उनके आदेशों की अवहेलना करते हैं। तो उनकी शिकायत को उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। विधायक पोरी ने इंटर कॉलेज जकेडी के व्यायाम शिक्षक के देहरादून स्थित एक विद्यालय में एकल स्थानांतरण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा एडी माध्यमिक की कार्यशैली से शिक्षा के क्षेत्र में अहित हो रहा है। इंटर कॉलेज ढामकेस्वर की प्रबंध समिति के चुनाव संबंधी जांच भी एडी कार्यालय में 6 माह से अधिक समय से लंबित पड़ी हुई है। उन्होंने एडी को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तत्काल व्यायाम शिक्षक का स्थानांतरण रद्द करने व ढामकेस्वर की जांच पूरी कर उन्हें लिखित रूप में भी अवगत कराया जाए।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X