June 6, 2023


गडबडझाला- दूरस्थ ग्राम बांसवाड़ा से लेकर टीला तक जाने वाली सड़क का डामरीकरण आया सवालों के घेरे में ,ग्रामीणों ने उठाई मानकों के अनुरूप डामरीकरण की मांग

शेयर करें

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट



श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बांसवाड़ा से टीला गांव तक जाने वाली सड़क का इन दिनों डामरीकरण का काम जोरों पर है लेकिन वर्षों से इस डामरीकरण के लिए टीला गांव के ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाई गई थी जिसके फलस्वरूप अब बांसवाड़ा से ग्राम टीला तक जाने वाली सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि यह डामरीकरण मानकों के अनुरूप किया जा रहा है जो कि 2 माह के अंदर ही धराशाई हो जाएगा इसके लिए ग्रामीण लगातार ठेकेदार से मानकों के अनुसार ही काम करने की मांग कर रहे हैं लेकिन डामरीकरण में मानकों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है जिससे अब ग्रामीण आक्रोशित हैं ग्राम टीला के ग्रामीण दिगंबर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा पहले भी ठेकेदार को अवगत कराया गया था कि जो कार्य चल रहा है वह ठीक नहीं है लेकिन काम में अभी भी कोई सुधारी कराएं नहीं हो पाया है जिससे अब गांव के सभी ग्रामीण जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि वह आने वाले दिनों में डामरीकरण की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात करेंगे और समस्या का निस्तारण करने की गुहार लगाएंगे वही गमीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डामरीकरण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए विवश होंगे।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X