Badhaai Do Trailer Out: वेलेंटाइन वीक में देखने को मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री धमाका करने वाली है, इसकी झलक तो ट्रेलर से मिल रही है. माना जा रहा है कि समाज के एक बेहद अहम विषय पर शानदार फिल्म दर्शकों को देखने को मिलने वाली है. जंगली पिक्चर्स की इस फिल्म में राजकुमार और भूमि पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बधाई दो’ के ट्रेलर शुरुआत में दिख रहा कि भूमि पेडनेकर एक ऐसी लड़की के रोल में हैं जो शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन उसकी मां कहती नजर आती हैं कि 31 की हो गई है कब करेगी शादी. भूमि एक स्पोर्ट्स कोच के रोल में नजर आ रही हैं. उनकी मां कहती हैं कि इसमें ट्यूशन भी नहीं होती. वहीं राजकुमार अपनी बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं. राजकुमार की मुलाकात भूमि से होती है और इनकी शादी होती है. फैमिली प्लानिंग के लिए फैमिली वाले दबाव डालते हैं. इसी विषय पर फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. ट्रेलर से लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को खूब मनोरंजन करने वाली है. सिनेमाघरों में ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होगी’.