June 2, 2023


Big breaking-चुनाव डयूटी के लिये पहुंचे 30 बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव -मचा हड़कंप

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी



पौड़ी- जिले में चुनाव डयूटी के लिये पहुंचे 30 बीएसएफ जवानों की कोरोना जांच रिर्पोट पाजिटिव आई जबकि अन्य सेना के जवानों की आरटीपीसीआर सैंपल रिर्पोट आना अभी बाकी है जिनमें से अधिकतर जवानों मंे सर्दी खांसी के लक्षण भी फिलहाल नजर आने लगे हैं जो कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चिंता को अब और बढा रहे हैं पौड़ी में शेष सेना के जवानों की आरटीपीसीआर रिर्पोट आने तक सेना के जवानों सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीय प्रशिक्षण केद्र मंे आईशोलेट किया गया है, दअरसल चुनाव डयूटी में सुरक्षा के लिहाजे से गुुजरात से बीएसएफ की बटैलिये 59 और बटैलियन 50 चुनाव डयूटी के लिये पौड़ी जिले में पहुंची है इससे पहले बार्डर चैक पोस्ट पर सभी सेना के जवानों के कोरोना सैंपल लिये गये जिनमें से अब तक 30 जवानों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आयी है जबकि मुख्यालय पौड़ी में 75 सेना के जवानों की सैंपल रिर्पोट आना भी अभी बाकी है लेकिन इनमें से 40 से अधिक जवानो में सर्दी जुखाम के लक्षण पाये गये हैं ऐसे में रिर्पोट आने तक सभी सेना के जवानो को आईशोलेट किया गया है जबकि कोरोना पाजिटिव पाये गये जवानों को भी आईशोलेट किया गया है और इनकी देखरेख की जा रही है पौड़ी में एसएसबी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में ये जवान आईशोलेट हुए हैं कोरोना रिर्पोट अब तक न आने के कारण सेना का फलैग मार्च भी कैंसल हो गया है जिसे आज होना था।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X