June 3, 2023


big breaking:डबल मर्डर से सहमी देवभूमि पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर बेटा ने मां का किया कुल्हाड़ी से कत्ल

शेयर करें



पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट,तो बेटे ने माँ को सुलाया मौत की नींद फिर खुद ही पहुंच गया पुलिस चौकीएंकर:—हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फ़ैल गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक खुद पुलिस थाने मे पहुंच गया वही मामले की जानकारी मौके पर पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच की।

पुलिस के द्वारा बताया गया है कि थाना क्षेत्र के मरगूब पुर निवासी तोहिद ने शांतरशाह पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि उसने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी है आरोपी युवक ने बताया कि उसकी मां ने पहले उसके पिता को कुल्हाड़ी से मार डाला जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,सीओ रेखा यादव और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने मामले की जानकारी ली।वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि युवक ने चौकी पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

About Post Author



रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X