Big breaking :-सेक्स रैकेट का बन गया अड्डा, पिरान कलियर पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने यें क्या कह दिया

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शादाब शम्स ने कहा है कि पिरान कलियर की दरगाह देह व्यापार का अड्डा बन गई है। इसके साथ ही वहां ड्रग्स का भी कारोबार हो रहा है।
शम्स का कहना था कि कलियर के अंदर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ ही कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं, जो बदर्शत करने के लायक नहीं है। उनका साफतौर से कहना था कि पिरान कलियर में जायरिनों की बहुत बड़ी आस्था है, लेकिन यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटना सामने आ चुकी हैं।
शम्स ने चेताया कि धामी सरकार इन सभी गलत कामों पर नकेल कसने जा रही है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह को छेड़ेंगे नहीं और गलत काम करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। शम्स का कहना था कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर तरह की गंदगी को साफ किया जाएगा। इसके लिए सीएम धाम ने भी उन्हें अधिकृत कर दिया है।