July 27, 2024

Big breaking :-गजब गठजोड़ है, करन माहरा की विज्ञप्ति से बचेगी विधानसभा कर्मियों की नौकरी?:ऐसा क्या लिखा विज्ञप्ति में जिससे सियासत में आया भूचाल

0
शेयर करें




गजब गठजोड़ है उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा की गठित की गई कमेटी पर सवाल क्या खडे किए उनकी प्रेस विज्ञप्ति क़ो छपवाने के लिए क्या बीजेपी क्या कांग्रेस क्या नेता क्या पत्रकार सभी फोन करने लगे सवाल यें है कि क्या करन माहरा की इस विज्ञप्ति से विधानसभा भर्ती में जो तमाम लोग अपनी नौकरी छोड़ने की नौबत में आ गए है उनके तमाम रिश्तेदारों और नेताओं की आशाये केवल इस प्रेस विज्ञप्ति से जग गई है कि उनकी नौकरी बच जाएगी लेकिन अगर करन माहरा ने वाजिब सवाल खडा किया है तो क्या यें भी सवाल नहीं उठता की उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा में हुई यें बैकडोर भर्तियां क्या भद्दा मज़ाक नहीं तो क्या है यानि उत्तराखंड में नौकरी वो भी सरकारी पानी है या तो आप नेता के रिश्तेदार हो या फिर ऐसे लोग जो उनके आसपास घूमकर अपना उल्लू सीधा करवा रहें है.

 

करन माहरा का सवाल भी वाजिब है लेकिन क्या इन अधिकारियो की सालो की तपस्या और ईमानदारी क़ो केवल इसलिए ताक पर रख सब भूल जाए की यें अभी किसी संस्था में काम कर रहें है बड़ा सवाल यें उठता है अगर यें अधिकारी रिपोर्ट तथ्यों के आधार पर देते है और नियमों के आधार पर देते है तो सब सही है लेकिन अगर यें कुछ हिला हवाली करेंगे तो मीडिया अपना काम करेगी और जनता भी


 

चलिए आपको पढ़ाते है वो विज्ञप्ति जिसको छापने के लिए हमें जगह जगह से फोन आएं और मैसेज भी

“”‘विधानसभा भर्तीयों की जॉच हेतु गठित तीन सदस्यीय समिति की हैं अपनी सीमाएं – *करन माहरा*

उत्तराखण्ड विधानसभा में जिस तरह सरकार की नाक के नीचे गुपचुप भर्तियां कर दी गयी उस पर प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी द्वारा तीन सदस्यीय समिति के गठन पर सवाल उठाए।

करन माहरा ने कहा कि जहॉ एक ओर हमारे पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा में लगभग 543 कर्मचारी है वहीं हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश की छोटी सी 70 सदस्यों वाली विधानसभा में 560 से अधिक कर्मचारी कार्यरत होना अपने आप में नियुक्तियों में हुई बंदरबाट की ओर ईशारा करता हैं।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में राज्य गठन (वर्ष 2000) के उपरान्त विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि राजनेताओं एवं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विधानसभा में अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों की भर्तियां की गई हैं। इन आरोपों के मद्देनजर सरकार द्वारा विधानसभा में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों की जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

माहरा ने कहा कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच हेतु जिस तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है उसमें श्री डी0के0 कोटिया, आई.ए.एस. (वर्तमान में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा पूर्व में लोक सेवा अभिकरण के अध्यक्ष), श्री अवनेन्द्र सिंह नयाल, (वर्तमान में लोक सेवा आयोग के सदस्य), एवं श्री सुरेन्द्र सिंह रावत (पूर्व सूचना आयुक्त) को सदस्य बनाया गया है। जबकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है जिसके किसी भी मामले की जांच का अधिकार केवल मा0 उच्च न्यायालय अथवा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में निहित होता है। ऐसे में सरकार के अधीन कार्य करने वाले लोक सेवकों द्वारा की जाने वाली जांच की निष्पक्षता संदेहास्पद है।

माहरा ने कहा कि राज्य विधानसभा द्वारा भर्तियों की जांच हेतु गठित समिति की जांच पूरी होने से पूर्व ही जांच से सम्बन्धित सूचनाओं का सार्वजनिक होना जांच समति की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है।

माहरा ने कहा कि चूंकि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है तथा इसके चलते कमेटी की जांच मे यह सुनिश्चित किया जाना नितांत आवश्यक है कि विधानसभा में हुई भर्तियों मे कानून का पालन होने के साथ-साथ नैतिकता का पालन किया गया है अथवा नहीं तथा इन भर्तियों की जांच जनहित में होनी चाहिए। साथ ही विधानसभा में हुई सभी प्रकार की भर्तियों की जांच वर्ष 2012 के उपरान्त नहीं अपितु वर्ष 2000 से की जानी चाहिए।

माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा भर्तियों की जांच हेतु समिति के गठन पर असंतोष व्यक्त करते हुए मांग करती है कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में कार्रवाई जाय।

गरिमा माहरा दसौनी
मुख्य प्रवक्ता
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

electronics

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X