July 27, 2024

Big breaking: देहरादून रिस्पना पुल के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने को लेकर आया हाइकोर्ट से ये बडा अपडेट CS से मांगा जवाब: देखें पूरी खबर

शेयर करें

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना पुल के समीप स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की।

electronics

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने दुकान हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए चीफ सेकेट्री से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।

कोर्ट ने चीफ सेकेट्री से पूछा है कि एक ही व्यक्ति को आबकारी आयुक्त व सचिव कैसे नियुक्त किया है। आयुक्त के आदेश का सरकार रिब्यू कर सकती है। लेकिन आयुक्त के आदेश को सुनने के लिए आपने कैसे उसी व्यक्ति को सचिव का चार्ज भी दे दिया।

मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। मामले के अनुसार देहरादून निवासी अवनीश छेत्री ने उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर कहा है कि उनको हरिद्वार बाईपास रिस्पना पुल के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान का लाइसेंस दिया गया था।

परन्तु आसपास के लोगों ने उसे हटाने के लिए जिला अधिकारी से शिकायत की। उस शिकायत पर जिला अधिकारी ने दुकान हटाने के आदेश दिए। इस आदेश के खिलाफ उन्होंने आबकारी आयुक्त के वहाँ अपील दायर की।

सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने एक विधिक प्रशन यह आया एक ही व्यक्ति को आबकारी आयुक्त व सचिव का चार्ज कैसे दिया जा सकता है। अपने ही आदेश का वह कैसे रिब्यू कर सकता है। इसके लिए अलग अलग व्यक्ति नियुक्त होने थे। तभी आयुक्त के आदेश को सुना जा सकता है।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X