July 27, 2024

बाबा केदार की कृपा से टला बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा: देखें वीडियो

शेयर करें

केदारनाथ से आज की बड़ी खबर सुबह सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहें श्रद्धांलुओं के हेलीकाप्टर की हुई एमरजेंसी लेंडिंग, पायलेट ने सूझबूझ दिखाते हुए बुगयल में उतारा हेलीकाप्टर सभी यात्री सुरक्षित क्रिस्टल एविएशन का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा।

electronics

 

 

केदारनाथ धाम में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।जानकारी मिली है कि क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेली की आपातकालीन लैंडिंग के संबंध में। केदारनाथ जी. पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी समस्या के कारण लगभग 0705 बजे श्री केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट श्री कल्पेश के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं जानकारी के लिए पी.एस.ई.

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X