बिहार के राजगीर नेचर सफारी में बड़ा हादसा टला, ज़िप लाइन स्टैंड से टकराने के बाद बाल-बाल बची महिला

बिहार: राजगीर में बनी जिप लाइन ट्रैक पर एक महिला पर्यटक लुत्फ उठा रही थी. तभी अचानक महिला ज़िप लाइन स्टैंड से टकरा गयी. महिला टकराने के बाद बीच में जाकर फंस गई। आननफानन पर्यटकों की मदद से इस महिला को उतारा गया। वही वीडियो का संज्ञान लेते हुए DFO विकास अहलावत ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे है कि घटना घटी तो कोई भी प्रशिक्षक वहां उपस्थित नहीं था इस बात का हम खडंन करते है, घटना के समय वन विभाग के प्रशिक्षक टावर पर मौजूद थे.