June 7, 2023


भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी ने क्षेत्र भ्रमण कर जनता से मांगा आशीर्वाद।

शेयर करें

रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी द्वारा धनपुर क्षेत्र में रैतोली, बीरों ग्वाड, पीडा, पाबौं,
चिनग्वाड, ग्वेफड, खेडी, क्यार्की में क्षेत्र भ्रमण कर जनता से वोट एंव आशीर्वाद मांगा। उन्होने कहा की विगत पांच सालों धनपुर क्षेत्र सभी गाँव को सडक मार्ग से जोडा गया। जो कार्य 70 सालों में नहीं हो पाये थे, वो क्षेत्र में पांच साल में किये है। रैतोली-जसोली- मोटर मार्ग, ग्वाड पोखरसारी से ग्वेफड मोटर मार्ग, रतूडा-लुंगई मोटर मार्ग, डांगसेरा-चिन्गवाड मोटर मार्ग, रतूडा पोखरी भूनका मोटर मार्ग, शिवानदीं सिमतोली मोटर मार्ग 70 करोड की लागत से सडकें स्वीकृत हुई। और लगभग सभी गाँव सडक से जुडे है। इसके साथ ही गाँवों को सौलर लाइट, विधायक निधि विभिन्न विकास योजनाओं के लिए सभी क्षेत्र के विद्यालयों को ई-लर्निंग, इन्वर्टर, फर्नीचर उपलब्ध करवायें गये। जनता विकास कार्यों पर वोट देगी। और जनता की और भरपूर समर्थन भाजपा को मिल रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं चुनाव में वो सिर्फ हवा हवाई बातें करते है। जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी हैं। इस चुनाव में फिर कांग्रेस की बडी हार होगी। वही क्षेत्रीय जनता ने बडे उत्साह और जोश के साथ भरत सिंह स्वागत करते हुए भाजपा को अपना समर्थन देने के आश्वस्त किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, मंजू रावत, अजय सेमवाल, सुरेन्द्र विष्ट, हरी सिंह विष्ट, मोहन सिंह विष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X