June 2, 2023


Big breaking- यहां पलटी बस आधा दर्जन से ज्यादा लोग हैं चोटिल

शेयर करें



मंगलवार का पूरा दिन हादसा का दिन रहा है वहीं शाम को खबर मिली की हरिद्वार 4.2 कांगड़ी के पास एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई है सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष श्यामपुर मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मुरादाबाद डिपो की बस संख्या यूपी22T 6102 तथा एक क्रेन सड़क किनारे खाई में पड़ी है तथा यात्री बस में है तुरंत लोगों की मदद से सभी घायलों को एवं सवारियों को बस से बाहर निकाला गया तथा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया एवं जिनके हल्की चोटें थे उनको मौके पर ही 108 द्वारा उपचार दिया गया बस का ड्राइवर एवं कंडक्टर मौके से फरार थे कोई जनहानि नहीं हुई है।।।
नाम पता घायल

  1. मातम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58
    2.रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
  2. भागमती देवी पत्नी महात्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष
    4.दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
    5.जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष
    6.बॉबी पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X