July 27, 2024

सादगी से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस।

1
शेयर करें

जखोली। नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में 73 वां गणतंत्र दिवस सादगी से कोविड गाइड लाइन के अनुरुप मनाया गया। मुख्य अतिथि राशिसं के मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है। इस अवसर पर आनलाइन आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेता कु.कोमल,कु.साक्षी व कु.इशिका को प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के चलते प्रधानाचार्य द्वारा आनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को बेहत्तर करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने विद्यालय को इस वर्ष पं.दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार व कमला नेहरु पुरस्कार से सम्मानित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में ओर बेहत्तर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,रतनमणी काला,शूरवीर राणा,बीरेन्द्र सिंह राणा,शोवेन्द्र शाह,राजेन्द्र राणा,रश्मि नेगी,पंकज सेमवाल,भरत सिंह चौहान,प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल स्नेही,देवेन्द्र चौहान,धनी लाल,मोरसिंह पुण्डीर,कमल लाल,विजयलक्ष्मी चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

electronics

About Post Author

1 thought on “सादगी से मनाया 73वां गणतंत्र दिवस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X