June 2, 2023


Big breaking- कांग्रेस में घमासान -टेंशन में आलाकमान- अब हरदा की क्या होगी अगली रणनीति

शेयर करें



उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर हरीश रावत की प्रदेश प्रभारी  को लेकर नाराजगी और प्रदेश में जारी कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक उठापटक को लेकर पार्टी आलाकमान सतर्क हो गया है ऐसे में पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को दिल्ली बुला लिया है माना जा रहा है कि शुक्रवार को तमाम नेता दिल्ली में जुड़ेंगे और पार्टी आलाकमान से मिलेंगे मुलाकात राहुल गांधी से भी हो सकती है साथ ही प्रदेश प्रभारी को लेकर जो नाराजगी है उसको लेकर हरीश रावत खुलकर अपनी बात पार्टी आलाकमान के सामने रख सकते हैं,

आपको बता दें हरीश रावत के पास प्रदेश प्रभारी को लेकर कई मुद्दे हैं जिनको लेकर हरीश रावत सहज महसूस नहीं कर रहे हैं पार्टी भी जानती है कि उत्तराखंड में हरीश रावत ही कांग्रेस के लिए जरूरी है ऐसे में हरीश रावत को नाराज करने का खामियाजा कांग्रेस आलाकमान नहीं भुगत सकता वैसे भी हरीश रावत को अमरिंदर समझने की भूल कांग्रेस नहीं करेगी क्योंकि अमरिंदर के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी और हरीश रावत विपक्ष में रहकर संघर्ष कर रहे थे उनके पक्ष में माहौल बन रहा है ऐसे में इस माहौल को कांग्रेस खराब नहीं करना चाहेगी


About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X