June 7, 2023


गंगोत्री में लगातार विजय की ओर बढ़ रहे विजय पाल सजवाण- जनता का मिल रहा अथाह समर्थन

शेयर करें

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उनके साथ कांग्रेस में सम्मिलित होने का सिलसिला लगातार जारी है।

गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी की लोकप्रियता, मिलनसार व्यवहार और दमदार कार्यशैली से प्रभावित होकर हिंदु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम थाती निवासी रमेश पंवार, प्रदेश मंत्री मंजकोट धनारी से वीरेंद्र राणा ने उन्हें अपना समर्थन देकर उनके पक्ष में पार्टी ज्वाइन की।



इसके अलावा धनारी मांजफ से सेवानिवृत्त सूबेदार जब्बर लाल मराठा जी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान नेताला से युवा साथी चंद्रमोहन कंडियाल, रोहित राणा, संजू राणा, नितेश बहुगुणा, उपेंद्र चौहान, धीरज सेमवाल, प्रवेश पंवार ने कांग्रेस की रीति नीतियों एवं पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक सजवाण जी ने इन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया, और सभी से अपने अपने बूथ पर जीतोड़ काम करने का आह्वान किया।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X