June 7, 2023


Big breaking- उत्तराखंड में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा देहरादून इन तीन जगह लगा – लॉकडाउन

शेयर करें

प्रदेश में 59 कोरोना संक्रमित मिले, खतरा बढ़ता

दून के लक्ष्मी रोड डालनवाला, 26 आदर्शनगर बल्लूपुर , व विवेकानन्द ग्राम जोगीवाला के संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन। देखें आदेश

130 मोहब्बेवाला निकट RTO चेकपोस्ट से हटा लॉकडाउन। 17 दिसंबर को बनाया था कंटेंमेंट जोन

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोविड संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 59 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इधर, देहरादून के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने चार इलाकों में माइक्रो कंटेंमेंट जोन बना दिये गए हैं।


डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने गुरुवार को चार इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है। दून के लक्ष्मी रोड डालनवाला, 26 आदर्शनगर बल्लूपुर व जोगीवाला के संक्रमित इलाकों को माइक्रो कंटेंमेंट ज़ोन बनाकर आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सभी लोग अपने अपने घरों में रहेंगे। और इन इलाके के घरों में जिला पूर्ति अधिकारी आवश्यक सामान की आपूर्ति करेंगे।(देखें आदेश)

देहरादून में बाहरी राज्यों से आने वालों को RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट या टीके के दोनों प्रमाणपत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X