June 7, 2023


बडी खबर-वीर सिंह पंवार धर्मपूर के धर्मयुद्ध में बल्ला लेकर डटे,लाख मनाने के बाद भी नहीं हटे

शेयर करें



देहरादून- टिकट बंटवारे के बाद भाजपा, कांग्रेस के बागी खुलकर सामने आए हैं, जिसको लेकर दोनों ही पार्टी के तमाम दिगग्ज नेता अपने नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हुए थे। भाजपा कांग्रेस में डैमेज कंट्रॉल की जिम्मेदारी तमाम दिग्गज नेताओं को दी गई थी जिसके बाद काफी हद तक दोनों पार्टियां डैमेज कंट्रोल करने में कामयाब भी रही। लेकिन कई विधानसभा क्षेत्रों में बागवत के सुर थामना तेड़ी खीर सी साबित हो रहा है। बात करें धर्मपूर सीट की तो यहां भाजपा के प्रत्याशी विनोद चमोली की राह आसान नहीं दिख पा रही है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर सिंह पंवार निर्देलीय प्रत्याशी के तौर पर कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो सीएम धामी और भाजपा के कई दिग्गज नेता उन्हें मनाने उनके आवास भी पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं की भाजपा को धर्मपूर सीट से बड़ा नुक्सान हो सकता है। गौरतलब हो कि वीर सिंह पंवार विगत कई वर्षों से धर्मपूर की जनता की सेवा में जुटे हुए हैं और उनकी भाजपा या कांग्रेस वोटरों पर अपनी एक मजबूत पकड़ हैं। वहीं कोरोनाकाल में वीर सिंह पंवार ने घर- घर जाकर लोगों की मददत की है और साथ ही वीर सिंह पंवार पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष हैं और जितनी मजबूत पकड़ पहाड़ी वोटरों पर हैं उतनी ही मजबूत पकड़ मैदानी वोटरों पर है। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की जनता अपने नेता को विधानसभा पहुंचाने में कामयाब रहेगी… इसका फैसला 10 मार्च को होगा।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X