June 7, 2023


Big breaking-घनसाली में भाजपा में बड़ी बगावत-समाजसेवी भाजपा नेता दर्शन लाल आर्य करेंगे कल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नामांकन

शेयर करें



घनसाली. घनसाली विधानसभा से समाजसेवी दर्शनलाल दास (आर्य) कल मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज समाजसेवी दर्शनलाल दास (आर्य) ने घनसाली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

कल घनसाली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया गया था कि मुख्यमंत्री से मिलकर कोई निर्णय लेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री जी से भी कोई उम्मीद न मिलने के कारण दर्शनलाल दास (आर्य) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने को फैसला किया है. दर्शनलाल दास (आर्य) को भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार रहे सोहनलाल खंडेवाल और प्रेम त्रिकोटिया ने अपना समर्थन दिया है और तीनों दावेदारों ने दर्शनलाल दास (आर्य) को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. दर्शनलाल दास (आर्य) के सर्मथक श्री भजन रावत ने बताया कि कल दर्शनलाल दास (आर्य) नामांकन करेंगे, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X