June 2, 2023


बड़ी खबर- घनसाली की राजनीति में टिकट मिलने से पहले उथल-पुथल – घनसाली का कांग्रेस का ये नेता इस पार्टी के संपर्क में

शेयर करें

बड़ी खबर:- घनसाली की राजनीति में उथल-पुथल होना तय, कांग्रेस से टिकट के दावेदार दिनेश लाल इस पार्टी के संपर्क में।

घनसाली:- जब से उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई है तब से रोज नए खुलासे और खबरें आना शुरु हो गई है, उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं। इसी परिपेक्ष में घनसाली विधानसभा से लगभग 6 लोगों ने कांग्रेस में अपनी दावेदारी पेश की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन दावेदारों में से एक दावेदार दिनेश लाल इस दौरान उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के संपर्क में हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश लाल पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और इस बार कांग्रेस संगठन और घनसाली विधानसभा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का पक्ष भी कुछ हद तक दिनेश लाल की ओर है ऐसे में यदि पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलता है तो यह माना जा रहा है कि दिनेश लाल उत्तराखंड जनएकता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं।
अब कांग्रेस प्रत्याशियों की आने वाली सूची तय करेगी की घनसाली विधानसभा में इस वर्ष किसका विधायक बनेगा।
घनसाली विधानसभा में पिछले दो पंचवर्षीय में भाजपा अपने प्रत्याशियों को जिताने में कामयाब हुई है क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर भी यदि देखा जाए तो बीजेपी का टिकट भिलंगना में है और कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। बालगंगा क्षेत्र सर्वाधिक मतों वाला क्षेत्र है ऐसे में यदि कांग्रेस अपना टिकट बालगंगा में देती है तो चुनाव देखने योग्य होगा। फिर भी सूची जारी होने से पहले ही कई दावेदारों के बगावती सुर दिखना आने वाले समय को और अधिक दिलचस्प बनाने लगा है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X