June 7, 2023


अपडेट-कैबिनेट डॉ धन सिंह रावत कुशल मंगल हैं वह दूसरी गाड़ी से पौड़ी आ रहे हैं

शेयर करें



श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थलीसैंण से आज सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौट रहे थे। भरसार के नीचे सड़क पर ठंड के दिनों पाला पड़ा था जिसमें उनका वाहन सड़क पर ही फिसल गया। ड्राइवर ने सूझबूझ के चलते पहाड़ की तरफ गाड़ी मोड़ दी। उस गाड़ी में UCF के चेयरमैन श्री मातबर सिंह रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के चेयरमैन नरेंद्र सिंह कुट्टी भाई भी मौजूद थे। उन चेयरमैन की गाड़ियां पीछे से चल रही थी, जो आगे फिसली गाड़ी से टकरा गई।

UCF के चेयरमैन श्री मातबर सिंह रावत ने फोन पर बताया कि सब लोग कुशल मंगल हैं और हम लोग दूसरी गाड़ी से पौड़ी लौट रहे हैं।

आजादी के बाद पहली बार पहाड़ की महिलाओं को सबसे बड़ी सौगात घसियारी कल्याण योजना का तोहफा देने वाले मंत्री डॉ धन सिंह रावत को अनगिनत पहाड़ की महिलाओं की दुआएं मिली हुई हैं। जो अच्छे कार्य उन्हें बुलंदियों में ले जाते हैं। सहकारिता में बेहतर काम करने की बदौलत ही उन्हें आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य, चिकित्सा , मेडिकल एजुकेशन जैसा अहम मंत्रालय का दायित्व दिया गया है। श्रीनगर विधानसभा में उन्होंने यह रिकॉर्ड करीब 15 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य किये हैं, जो अपने आप में ऐतिहासिक हैं। निश्चित रूप से उनकी विकास पुरुष की छवि बनी है। सहकारिता की योजनाएं न्याय पंचायत स्तर से गांव गांव तक पहुंची हैं। राज्य में सहकारिता विभाग की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना पहली परियोजना है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी ने डॉ धन सिंह रावत जी के कहने पर 34 सौ करोड़ की योजना महत्वपूर्ण उत्तराखंड में दी है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X