June 5, 2023


डॉ धन दा को दोबारा मंत्री बनने पर पाबो में उनके समर्थकों और ने बांटी मिठाई-की आतिशबाजी

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

पाबौ।धामी सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने डॉ धन सिंह रावत को बधाई देने का सिलसिला बुधवार को पाबौ मंडल में रहा। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों ने बुधवार को पाबौ बाजार सहित गांव गांव में जगह-जगह एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाया। कई समर्थक गमंगलवार को देहरादून पहुंचे और मंत्री का स्वागत किया।



पाबौ कार्यालय के मुख्य गेट पर कार्यकर्ताओ ने श्रीनगर विधायक को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर आतिशबाजी चलाकर व एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जमकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल, जिला पंचायत आशुतोष पोखरियाल,मंडल कोषाध्यक्ष संजय नौटियाल, दिनेश रावत,मातबर सिंह,धनवीर सिंह,बलबीर सिंह,मनोज सिंह,राजकिशोर गुसाई, नित्यानंद कोठियाल,भूपेन्द्र नेगी,रवि भंडारी,विवेक ,लीला रावत ने मंत्री जी को बधाई दी।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X