गदरपुर में कटा ग़दर – दहेज का आदी -कर रहा था तीसरी शादी-मंडप में ऐसे पड़े जूते -की याद आई नानी दादी- देखें वीडियो

0
शेयर करें

दूल्हे मियां रचा रहे थे दूसरी शादी, पहली बीबी मचाया हंगामा।

पुलिस दूल्हे को बामुश्किल छुड़ाकर लाई अपने साथ, लड़की पक्ष तहरीर देने की तैयारी में।

मुमत्याज अहमद।

गदरपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो कि क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा भी ऐसी कि जहाँ एक युवक की पहली पत्नी ने दूल्हे की शादी समारोह में पहुंच कर चप्पलों से जमकर धुनाई करते हुए गदरपुर में ग़दर काट दिया। दूल्हे की चप्पल से धुनाई वाली वीडियो कैमरे में लाइव कैद हो गयी है। अब ये मामला क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि जनपद के गदरपुर के बुध बाजार स्थित कंबोज धर्मशाला में हो रही शादी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जिस वक्त दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली कीर्ति सैनिक गदरपुर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची जिसके बाद हुए हंगामे के चलते शादी रुकवा दी। बाद उसके दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे के साथ चप्पलों से धुनाई कर दी। दूल्हे की जायदा धुनाई होते देख गदरपुर सब इंस्पेक्टर सुनील सूतेली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हे को बचाकर गदरपुर थाना परिसर ले आए।

इस मौके पर दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला कीर्ति सैनी ने बताया कि उनका मायका मेरठ में और उसकी शादी मुरादाबाद के कांठ तहसील के गांव में हुई थी जहां पर यह व्यक्ति एसएसबी होने का दावा करता है। उनकी शादी को 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। यह आए दिन मारपीट गाली गलौज करता था। दहेज की मांग करता था जिस पर उनका विवाद चल रहा था। आज दूल्हा बनकर गदरपुर क्षेत्र में आया है। यहां पर एक और शादी रचा रहा था गदरपुर पुलिस को सूचना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह शादी रुकवा दी है।

वहीं कीर्ति सैनी के भाई का कहना है कि इस लड़के ने उनकी बहन को भी धोखा दिया था और आज गदरपुर में भी यह धोखे से शादी कर रहा था गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रुकवा दी है वहीं गदरपुर के लड़की पक्ष के लोग इस मामले की तहरीर देने के लिए गदरपुर थाना परिसर में एकत्र हो रहे हैं

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X