July 27, 2024

घनसाली : हिंदाव में नरभक्षी गुलदार को मारने के वन विभाग ने किया आदेश जारी- अखोडी सात साल के बालक को बाघ ने बनाया था अपना शिकार

0
शेयर करें


घनसाली से वाचस्पति रयाल की रिपोर्ट

electronics



घनसाली’- टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत
अखोडी गांव में गुलदार ने 7 साल के मासूम बच्चे को निवाला बना डाला। जिससे समूची भिलंगना घाटी में गुरुवार की दहशत बनी हुई है,
और क्षेत्र के लोग गुलदार की दहशत से सायं 6:00 बजे घर में दुबकने को मजबूर हैं,
बताते चलें कि गयारह गांव हिन्दाव के अखोडी गांव में नवीन रावत पुत्र सोहन सिंह रावत ,उम्र 7 साल को बीते शनिवार रात्रि लगभग सायं 7:00 बजे गुलदार घर के आंगन के 7 वर्षीय बालक पर हमला कर अपना निवाला बना दिया,
इस घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा है,वहीं समूचा क्षेत्र गुलदार के भय से दहशत में है,
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक शक्ति लाल शाह मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढाढस बंधाते हुए उचित मुआवजा दिलाने तथा वन विभाग व मौके पर पहुंचे शूटरों से उन्होंने गुलदार को ढेर करने की बात कही,
प्रभागीय वन अधिकारी वीके सिंह अपने साथ वन विभाग की टीम सहित शनिवार रात को घटना स्थल पर पहुंच चुके थे, ग्रामीणों ने जल्द ही शूटरों की मांग की।
उधर क्षेत्र की बदहाली का हाल यह है कि क्षेत्र में विगत 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है,जिससे क्षेत्र की जनता पहले ही क्षेत्र में बिजली न होने का दंश झेलती जा रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी वीके सिंह ने कहा कि पीडि़त परिजनों को सरकार द्वारा घोषित राहत राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं वन विभाग की टीम सहित रात्रि 2:00 बजे घटना स्थल पर पहुंच गया था और पीड़ित परिवार से वार्ता की गई। डीएफओ ने कहा कि उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर आतंकी गुलदार को पकड़ने के लिए पत्र प्रेषित किया गया था,उक्त घटना की उच्च अधिकारियों को जानकारी दी तथा आतंकी गुलदार को पकड़ने व मार गिराने के आदेश दिए गए,ताकि क्षेत्र में भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X