June 6, 2023


पौड़ी में तीन गुलदारों की सक्रियता ने उडाई वन विभाग की नींद -लोगों में दहशत

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी



पौड़ी शहर में 3 गुलदारों की सक्रियता ने वन विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है वन विभाग को सन्देह है कि ये वही मादा गुलदार और उसके दो शावक है जिन्हे पकड़ने के प्रयास वे पिछले तीन माह से कर रहे हैं दरअसल इससे पूर्व मादा गुलदार और उसके दो शावक जिला न्यायलय परिसर के समीप अपना डेरा जमाए हुए थे लेकिन अब वन विभाग को सन्देह है कि इसी मादा गुलदार और उसके दो शावकों ने अपना स्थान परिवर्तन कर यही मादा गुलदार और उसके दो शावक अस्पताल कॉलोनी के पास आ पहुंचे जिन्होंने एक बार फिर से वन विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है वहीँ गुलदार सक्रिय वाले इलाकों में गुलदार का खौफ लोगो का जीना भी दुस्वार कर रहा है मादा गुलदार और उसके दो शावकों को पकड़ने के लिए अब वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ की टीम भी देहरादून से बुलाई है जबकि रुद्रप्रयाग और हरिद्वार से भी गुलदार को पकड़ने के लिए टीम बुलाई गई है गुलदार की हलचल पर नजर रखने के लिए 7 कैमरे भी गुलदार की हलचल पर नजर बनाने के लिए स्पॉट पर लगाये गए हैं और रात्रि गस्त बढाकर वन विभाग की टीम गुलदार सक्रिय क्षेत्र में अपना पहरा दे रही है और गुलदार को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वन विभाग को ये भी डर है कि अगर मादा गुलदार के बजाय उसके दो शावक अगर पिंजड़े में फंस गए तो मादा गुलदार आक्रमक होकर क्षेत्र में कई लोगो पर जानलेवा न करे।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X